Dagar Hai Mushkil Kathin Safar Hai | डगर है मुश्किल कठिन सफ़र है: दोस्तों नमस्कार, आज हम आपको इस लेख के जरिए डगर है मुश्किल कठिन सफ़र है भजन के बारे में बात करेंगे। पूज्य श्री देवेन्द्र जी महाराज द्वारा लिखा गया यह भजन जो जीवन में एक प्रेरणादायक भावना जागृत करता है। डगर है मुश्किल कठिन सफ़र है – यह पंक्ति हमें सिखाती है कि जीवन की कठिन समय में धैर्य के साथ पार किया जा सकता है। आइए इस भजन का सुमिरन करते हैं:
Dagar Hai Mushkil Kathin Safar Hai
डगर है मुश्किल कठिन सफ़र है
डगर है मुश्किल कठिन सफर है
मगर मुसाफिर जगा नहीं है
जो सोएगा बस वही खोएगा
जो सोएगा बस वही खोएगा
ये बात उसको पता नहीं है
डगर हैं मुश्किल कठिन सफर हैं
मगर मुसाफिर जगा नहीं है।।
लगेंगे फल जब किसी वृक्ष में
वो पेड़ झुक जाएंगे स्वतः ही
अकड़ तने की बता रही है
अकड़ तने की बता रही है
अभी फल इसमें लगा नहीं है
डगर हैं मुश्किल कठिन सफर हैं
मगर मुसाफिर जगा नहीं है।।
जो खानदानी रईस होते
मिजाज रखते है नर्म अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है
तुम्हारा लहजा बता रहा है
तुम्हारी दौलत नई नई है
डगर हैं मुश्किल कठिन सफर हैं
मगर मुसाफिर जगा नहीं है।।
जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा
की आके बैठे हो पहली शफ में
अभी से उड़ने लगे हवा में
अभी से उड़ने लगे हवा में
अभी ये शोहरत नई नई है
डगर हैं मुश्किल कठिन सफर हैं
मगर मुसाफिर जगा नहीं है।।
डगर है मुश्किल कठिन सफर है
मगर मुसाफिर जगा नहीं है
जो सोएगा बस वही खोएगा
जो सोएगा बस वही खोएगा
ये बात उसको पता नहीं है
डगर हैं मुश्किल कठिन सफर हैं
मगर मुसाफिर जगा नहीं है।
Credit the Video : Supertone Digital YouTube Channel
Disclaimer: Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) वेबसाइट का उद्देश्य किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित उपाय, रचना और जानकारी को भिन्न – भिन्न लोगों की मान्यता, जानकारियों के अनुसार और इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, और शोधन कर लिखा गया है। इस पोस्ट पर दिए गए जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) इसमें चर्चा की गई किसी भी तरह जानकारी, मान्यता, सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता की पूर्ण रूप से गारंटी नहीं देते। डगर है मुश्किल कठिन सफ़र है भजन का अर्थ और महत्व को अमल में लाने से पहले कृपया संबंधित योग्य विशेषज्ञ अथवा पंड़ित की सलाह अवश्य लें। डगर है मुश्किल कठिन सफ़र है भजन का उच्चारण करना या ना करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग पूरी तरह से उपयोगकर्ता की अपनी ज़िम्मेदारी पर है। किसी भी प्रकार की हानि, नुकसान, या परिणाम के लिए हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होंगे।

