Site icon Bhakti Bharat Ki

Kunjitha Padam Saranam | कुंजिता पादम् शरणम्

Kunjitha Padam Saranam | कुंजिता पादम् शरणम् : दोस्तो नमस्कार, आज हम आप लोगोंको इसी पोस्ट के माध्यम से हमारे निजी अनुभूति बताते हैं। भगवान विष्णु के चरण कमल को स्पर्श करने का मार्ग ही कुंजिता पादम् शरणम्। जब हम एक दिव्य साधना को किसी एक स्थान पर, एक विशेष समय में, एक आसन पर 6 महीने तक करते हैं, तब हमारे मस्तक में एक कमल का आभास होता है। अगर ऐसा अनुभूति आपको मिल रहा है, तो मान ले अप्पको भगवान का चरण कमल प्राप्त का अबसर मिला है। तो चलिये जानते हैं कुंजिता पादम् शरणम् का अर्थ और महत्व :

कुंजिता पादम् शरणम् अर्थ:

कुंजिता अर्थ है “कमल का पुष्प” जिसे हम “Lotus” भी कहते है। Padam शब्द का अर्थ है पैर (Feet)। शरणम् का अर्थ है की शरण में जाना। इस पुरे मंत्र का अर्थ है की “We surrender at his lotus feet” अर्थात – मैं प्रभु के चरणों में शरण लेता हूँ। हम उनके चरण कमलों पर समर्पण करते हैंI

कुंजिता पादम् शरणम् महत्व:

यदि आप सुबह उठकर स्नान करके इस मंत्र का जाप करते हैं, तो आपके जीवन की हर बड़ी समस्या का समाधान हो जाती हैI इसकी प्रतिदिन एक माला (108 बार) जाप करनी चाहिएI जब डॉक्टर को रोग का पता नहीं होता है, तो उस समय कुंजिता पादम् शरणम् (Kunjitha Padam Saranam) काम करता है। इसको 108 जाप करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें। आपका शरीर, किडनी, दिल की बीमारियां, हार्ट बीमारियां पर सहायक होगा।

Kunjitha Padam Saranam

॥ Kunjitha Padam Saranam ॥

कुंजिता पादम् शरणम्

॥ कुंजिता पादम् शरणम् ॥

Credit the Video: Bhakti YouTube Channel

Credit the Video: Stuti Sangrah YouTube Channel

Disclaimer: Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) वेबसाइट का उद्देश्य किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित उपाय, रचना और जानकारी को भिन्न – भिन्न लोगों की मान्यता, जानकारियों के अनुसार और इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, और शोधन कर लिखा गया है। इस पोस्ट पर दिए गए जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) इसमें चर्चा की गई किसी भी तरह जानकारी, मान्यता, सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता की पूर्ण रूप से गारंटी नहीं देते। कुंजिता पादम् शरणम् मंत्र का अर्थ और महत्व को अमल में लाने से पहले कृपया संबंधित योग्य विशेषज्ञ अथवा पंड़ित की सलाह अवश्य लें। कुंजिता पादम् शरणम् मंत्र का उच्चारण करना या ना करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग पूरी तरह से उपयोगकर्ता की अपनी ज़िम्मेदारी पर है। किसी भी प्रकार की हानि, नुकसान, या परिणाम के लिए हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होंगे।

Facebook
Instagram
YouTube

Exit mobile version