Maiya Veenadhari | मईया वीणाधारी: दोस्तों नमस्कार, आज हम आपको इस लेख के जरिए मईया वीणाधारी के बारे में बात करेंगे। इस संसार में अगर हमें विद्या, बुद्धि की कामना है, तो भगवान गणपति के साथ-साथ माता सरस्वती की भी वंदना, उपासना हमें करनी पड़ती है। कहते हैं कि देवी शक्ति ईश्वरी शक्ति असंभव को भी संभव बना सकती है। माता सरस्वती की कृपा जिस पर हो जाए वो चाहे जैसा भी हो पल भर में, क्षण भर में हमारी मति को पलट सकती हैं। जिस प्रकार से माता कैकई जिसे भगवान राम से इतना प्रेम था, उसके पश्चात भी देवताओं के कहने पर माता सरस्वती ने माता कैकई की मती को पलट दिया। परिणाम स्वरूप मैया ने भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास मान लिया। आइए हम सभी माता सरस्वती की वंदना करते हैं।
मईया वीणाधारी
Maiya Veenadhari
कि दोनों हाथ जोड़ रावण
दोनों हाथ जोड़ रावण
अरे कर ले गुहारी लाचार बुझना
कि मैया ये हो वीणा धारी लाचार बुझना
मईया हे हो वीणा धारी लाचार बोझना…
चली आओ लेके माई
चली आओ लेके माई
हंस के सवारी लाचार बुझना
मईया हे हो वीणा धारी लाचार बोझना…
राम जहै वन में पिटा गई डंका
मारी ना रावण जरी ना है लंका
फिर देह मत पल में फिर देह मत माई
सोची बिचारी लाचारी बुझना
मईया हे हो वीणा धारी लाचार बोझना…
जब कौनो लड़का के डगर बुलाला
गौरल गौर दुरिया पे जाना
पंडित गौरी राउल पंडित गौरी राउल
चरण पखारी लचारी बोझना
मईया हे हो वीणा धारी लाचार बोझना…
दोनों हाथ जोड़ रावण
दोनों हाथ जोड़ रावण
अरे कर ले गुहारी लाचार बुझना
कि मैया ये हो वी धारी लाचार बुझना
मईया हे हो वीणा धारी लाचार बोझना…
Credit the Video : Fd Bhakti YouTube Channel
Disclaimer: Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) वेबसाइट का उद्देश्य किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित उपाय, रचना और जानकारी को भिन्न – भिन्न लोगों की मान्यता, जानकारियों के अनुसार और इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, और शोधन कर लिखा गया है। इस पोस्ट पर दिए गए जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) इसमें चर्चा की गई किसी भी तरह जानकारी, मान्यता, सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता की पूर्ण रूप से गारंटी नहीं देते। मईया वीणाधारी का अर्थ और महत्व को अमल में लाने से पहले कृपया संबंधित योग्य विशेषज्ञ अथवा पंड़ित की सलाह अवश्य लें। मईया वीणाधारी का उच्चारण करना या ना करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग पूरी तरह से उपयोगकर्ता की अपनी ज़िम्मेदारी पर है। किसी भी प्रकार की हानि, नुकसान, या परिणाम के लिए हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होंगे।

