Site icon Bhakti Bharat Ki

Mrityunjaya Rudraya Neelakanthaya Shambhave | मृत्युंजयाय रुद्धाय

Mrityunjaya Rudraya | मृत्युंजायाय रुद्राय नीलकंठाय शंभवे | Neelakantaya Mrityunjaya

Credit the Video : Bhakti Bharat Ki YouTube Channel

Mrityunjaya Rudraya Neelakanthaya Shambhave | मृत्युंजयाय रुद्धाय : दोस्तों नमस्कार, आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से मृत्युंजयाय रुद्धाय मंत्र के बारे में बात करेंगे। तो आइए सब से पहले सुनते हैं मृत्युंजयाय रुद्धाय मंत्र।

Mrityunjaya Rudraya Neelakanthaya Shambhave

Mrityunjayaya Rudraya
Neelakanthaya Shambhave l
Amriteshaya Sarvaya
Mahadevaya te Namaha ll

मृत्युंजयाय रुद्धाय

मृत्युंजायाय रुद्राय नीलकंठाय शंभवे l
अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नम: ll

अर्थ:
मृत्युंजय – मृत्यु को जीतने वाला, मृत्यु से विजय पाया हुआ, ऒर हमें मॄत्यॄ से पार करनेवाले मृत्युंजय,
रुद्राय – उग्र रूप वाला, दुःख को शाश्वत रूपसे मिटानेवाले रुद्र,
नीलकंठाय – समुद्रमथन के समय उत्पन्‍नहुए विष को पीकर गले में रखकर प्रपंचकी रक्षण कियाहुआ नीलकण्ठ,
शंभवे – हमेशा सबको मंगल करनेवाले शंभु,
अमृतेशाय – इस दुनिया में अमृत लाने वाला अमरत्वका आधिकारि अमृतेश, शिष्टलोगों केलिए अमृत समान वरदेनेवाले
सर्वाय – कष्ट को दूर करनेवाला सर्वव्यापी,
महादेवाय – देवताओं में सर्वोच्च, सबी देवताओं के देव महादेव
ते नमः – इनको नमस्कार करता हू।

इसे भी पढ़ेंः Maha Mrityunjaya Mantra

नोट : पोस्ट में दिए गए उपाय और रचना को इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर और शोधन कर लिखा गया है। मृत्युंजयाय रुद्धाय मंत्र के उच्चारण के पूर्व किसी ज्योतिष अथवा पंड़ित की सलाह अवश्य लें। मृत्युंजयाय रुद्धाय मंत्र का उच्चारण करना या ना करना आपके विवेक पर निर्भर करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख:

Hari Sharanam
नित्य स्तुति और प्रार्थना
Om Damodarai Vidmahe
Rog Nashak Bishnu Mantra
Dayamaya Guru Karunamaya

Exit mobile version