Site icon Bhakti Bharat Ki

गर्मियों में ट्राई करें मैंगो रसगुल्ला | Mango Rasgulla Recipe

गर्मियों में ट्राइ करें मैंगो रसगुल्ला | Mango Rasgulla Recipe

गर्मियों में ट्राई करें मैंगो रसगुल्ला | Mango Rasgulla Recipe: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं। फलों का राजा आम इन दिनों बाजार में खूब बिकने लगा है। आम सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं, क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है। आपने मैंगो का केवल ज्यूस पीया होगा, लेकिन क्या आपने कभी मैंगो रसगुल्ला के बारे में सोचा है।

मैंगो रसगुल्ला स्वाद में तो लाजवाब होता हैं, साथ ही बेहद ही आसानी से तैयार हो जाता है। गर्मियों में जरूर ट्राई करें बहुत ही खास और खुशबूदार मीठा आम का मैंगो रसगुल्ला। पारंपरिक रसगुल्ला की तरह आम के मिश्रण से एक स्वादिष्ट, मुलायम और स्पंजी आम रसगुल्ला बना सकते हैं। मैंगो रसगुल्ला स्वाद में तो लाजवाब होता हैं, साथ ही बेहद ही आसानी से तैयार हो जाता है। पके आमों की सुगंध आम के रसगुल्ले में व्याप्त हो सकती हैं।

आपकी मदद के लिए हम एक ऐसी यूनिक रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे बच्चे तो क्या बड़े बुजुर्ग भी पसंद करेंगे। चलिए देर ना करते हुए जानते हैं, मैंगो यानी आम के रसगुल्ले (Mango Rasgulla Recipe) बनाने की संपूर्ण विधि।

बनाने की सामग्री :

ये भी पढ़िए : गर्मियों में नाश्ते में बनाइए पुदीने की पूरियां

बनाने की विधि :

Disclaimer : Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com/) किसी की आस्था को ठेस पहुंचना नहीं चाहता। ऊपर पोस्ट में दिए गए उपाय, रचना और जानकारी को भिन्न – भिन्न लोगों की मान्यता और जानकारियों के अनुसार, और इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, और शोधन कर लिखा गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि (https://bhaktibharatki.com/) किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करता। रसगुल्ला बनाने की विधि को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। रसगुल्ला बनाना या ना बनाना आपके विवेक पर निर्भर करता है।

Facebook
Instagram
YouTube

Exit mobile version