Shree Gopal Ashtakam | गोपाल अष्टकम | भज श्री गोपालं दीन दयालं: दोस्तों नमस्कार, आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से गोपाल अष्टकम के बारे में बताएँगे। मान्यता के अनुसार जो महिलाएं मां बनने वाली हैं, उन महिलाओं को भगवान श्रीकृष्ण के इस श्रीगोपाल अष्टकम का रोजाना 108 बार जाप करना चाहिए। इस अष्टकम जाप करनेसे उन महिलाओं को अच्छे-अच्छे सोच विचार अने लगेंगे। जिससे कि गर्भ में पलने वाले बच्चे पर इसका अच्छा असर पड़ सकेगा। कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी के समय महिलाएं जो भी करती हैं उसका अच्छा या बुरा असर बच्चे पर भी पड़ता है। तो अच्छी संतान प्राप्ति के लिए महिलाओं को भगवान श्री कृष्ण को समर्पित श्री गोपाल अष्टकम का पाठ करना चाहिए।
गोपाल अष्टकम
Shree Gopal Ashtakam
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम्
विहरति स्वच्छन्दं आनन्द कन्दं, श्री वृज चन्द्रं ब्रह्म परं ।
पूरण शशिवदनं शोभा सदनं, जित छवि मदनं रूपवरम् ॥
हलधर वरबीरं श्याम शरीरं, गुण गम्भीरं धीर धरं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥१॥
राजत वनमाला रूप विशाला, चाल मराला सुरत हरम् ।
कुण्डल धृत करणं गिरिवर धरणं, निजजन शरणं कृपाकरं ॥
गोपन कृत संगं ललित त्रिभङ्गं, लजित अनंगं साम परं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥२॥
जलधर वर श्यामं पूरण कामं, अति सुख धामं दुःख हरं ।
वृन्दावन क्रीडित असुरन पीडित, व्रज तिय व्रीडित रसिक वरम् ॥
नूपुर ध्वनि चरणं मुनि मन हरणं, तारण तरणं तुष्ट तरम् ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥३॥
राधा उर हारं रूप अपारं, नीर विहारं चीर हरं ।
कुंचित वर केशं मुकुट विशेषं, गोप सुवेषं निगम परम् ॥
अति कोमल चरणं वेद विचरणं, जगदुद्धरणं मृदुल तरं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥४॥
अलकन सुख राजत मन्मथ लाजत, किंकिणि बाजत मधुर स्वरं ।
वन्शी कृत नादं हरत विषादं, त्रिक्रम पादं तिमिर हरम् ॥
भक्तन आधीनं चरित नवीनं, परम प्रवीणं प्रेम परं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥५॥
अति नृत्य प्रबीरे धीर समीरे, यमुना तीरे रास करं ।
कलमान अनूपं श्याम स्वरूपं, त्रिभुवन भूपं मोद भरम् ॥
राधा गुण गायक ब्रज सुख दायक, सुर वर नायक वेणु धरं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥६॥
सुन्दर मृदु हासं विपिन विलासं, कुञ्ज निवासं केलि करं ।
युवती दृग अंजन जन मन रंजन, केशी भंजन भार हरम् ॥
भूषण निज भवनं गजपति गमनं, कालिय दमनं नृत्य करं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥७ ॥
गोरज मुख शोभित सुर नर लोभित, मन्मथ क्षोभित दृष्य परं ।
गोपन सह भुञ्जे विपिन निकुञ्जे, वत्सन पुञ्जे द्रुहिण हरम् ॥
ये छवि नारायण लखि नारायण, भये परायण अखिल नरं ।
भज श्री गोपालं दीन दयालं, वचन रसालं ताप हरम् ॥८॥
Credit the Video : Murlidhar Maharaj YouTube Channel
Disclaimer: Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) वेबसाइट का उद्देश्य किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित उपाय, रचना और जानकारी को भिन्न – भिन्न लोगों की मान्यता, जानकारियों के अनुसार और इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, और शोधन कर लिखा गया है। इस पोस्ट पर दिए गए जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) इसमें चर्चा की गई किसी भी तरह जानकारी, मान्यता, सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता की पूर्ण रूप से गारंटी नहीं देते। श्री बालकृष्ण अष्टकम् का अर्थ और महत्व को अमल में लाने से पहले कृपया संबंधित योग्य विशेषज्ञ अथवा पंड़ित की सलाह अवश्य लें। श्री बालकृष्ण अष्टकम् का उच्चारण करना या ना करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग पूरी तरह से उपयोगकर्ता की अपनी ज़िम्मेदारी पर है। किसी भी प्रकार की हानि, नुकसान, या परिणाम के लिए हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होंगे।
