Raam Naam Ka Amrt Pee Le Janm Saphal Ho Jaega | राम नाम का अमृत पी ले जन्म सफल हो जाएगा: दोस्तों नमस्कार, आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से राम नाम का अमृत पी ले जन्म सफल हो जाएगा के बारे में बताएँगे। इस भजन के माध्यम से हम प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान कर के भक्ति भाव में लीन हो जाते हैं। यह भजन हमें प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान करने से जीवन के सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं और हृदय में शांति का वास होता है।
राम नाम का अमृत पी ले
Raam Naam Ka Amrt Pee Le
जग में हँसता रहेगा प्राणी,
कभी कष्ट ना पाएगा,
राम नाम का अमृत पीले,
जन्म सफल हो जाएगा ॥
चारों वेद यही कहते है,
ऋषि मुनि भी कहते है,
रामायण के हर दोहे में,
सियाराम जी रहते है
इनकी शरण में जो आएगा,
इनकी शरण में जो आएगा,
बड़भागी कहलाएगा,
राम नाम का अमृत पीलें,
जन्म सफल हो जाएगा ॥
तुलसी भी घर बार छोड़कर,
प्रभु शरण में आए,
वाल्मीकि भी अवधपति के,
चरणों में सुख पाए,
तू भी शरण में आजा बन्दे,
तू भी शरण में आजा बन्दे,
जीवन भर मुस्काएगा,
राम नाम का अमृत पीलें,
जन्म सफल हो जाएगा
जग में हँसता रहेगा प्राणी,
कभी कष्ट ना पाएगा,
राम नाम का अमृत पीले,
जन्म सफल हो जाएगा ॥
Credit the Video : Tabla Ramdhyan Gupta YouTube Channel
Disclaimer: Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) वेबसाइट का उद्देश्य किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित उपाय, रचना और जानकारी को भिन्न – भिन्न लोगों की मान्यता, जानकारियों के अनुसार और इंटरनेट पर मौजूदा जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, और शोधन कर लिखा गया है। इस पोस्ट पर दिए गए जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि Bhakti Bharat Ki / भक्ति भारत की (https://bhaktibharatki.com) इसमें चर्चा की गई किसी भी तरह जानकारी, मान्यता, सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता की पूर्ण रूप से गारंटी नहीं देते। राम नाम का अमृत पी ले जन्म सफल हो जाएगा का अर्थ और महत्व को अमल में लाने से पहले कृपया संबंधित योग्य विशेषज्ञ अथवा पंड़ित की सलाह अवश्य लें। राम नाम का अमृत पी ले जन्म सफल हो जाएगा का उच्चारण करना या ना करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग पूरी तरह से उपयोगकर्ता की अपनी ज़िम्मेदारी पर है। किसी भी प्रकार की हानि, नुकसान, या परिणाम के लिए हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होंगे।
