25.1 C
Bhubaneswar
September 24, 2025
Blog

आज का सूर्य ग्रहण: 122 साल बाद दुर्लभ खगोलीय घटना, राशियों पर असर

नई दिल्ली: आज , 21 सितंबर 2025 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण हो रहा है । भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण रात 11:00 बजे से तड़के 3:23 बजे तक रहेगा । हालांकि , यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा , फिर भी ज्योतिषियों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है । आज ही पितृपक्ष के दौरान अमावस्या पर श्राद्ध कर्म भी किए जा रहे हैं ।

ग्रहों की स्थिति और प्रभाव ज्योतिषियों के अनुसार , इस सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य , चंद्रमा और बुध एक साथ होंगे । राहु और केतु कुंभ और सिंह राशि में प्रभावी रहेंगे । इसके साथ ही , शुक्र और केतु का प्रभाव भी रहेगा , जिससे विश्व स्तर पर राजनीतिक अस्थिरता बढ़ सकती है ।

राशियों पर प्रभाव

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । नई आय के अवसर मिलेंगे । जीवन में खुशियां आएंगी ।

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण नकारात्मक असर ला सकता है । निर्णय लेने में सावधानी बरतें ।

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है । गुस्से से रिश्तों में तनाव आ सकता है । सावधानी रखें ।

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए ग्रहण मिश्रित परिणाम लाएगा । वित्तीय मामलों में सतर्क रहें और जोखिम से बचें ।

सिंह और कुंभ राशि राहु और केतु के प्रभाव से इन राशियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।

कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए यह ग्रहण आर्थिक लाभ का मौका ला सकता है । धन संचय की संभावना है । लेकिन सावधानी जरूरी है ।

तुला राशि: तुला राशि वालों को आर्थिक खर्चों में वृद्धि हो सकती है । रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकता है । सतर्क रहें ।

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण हानिकारक हो सकता है । बड़े फैसले लेने से पहले सावधानी बरतें । खर्च अचानक बढ़ सकते हैं । मेहनत का अपेक्षित फल नहीं मिलेगा , जिससे मानसिक तनाव हो सकता है ।

मकर राशि: मकर राशि वालों को मेहनत के बाद ही लाभ मिलेगा । धैर्य रखें । 122 साल बाद दुर्लभ सूर्य ग्रहण ज्योतिषियों के मुताबिक , 122 साल बाद ऐसा दुर्लभ सूर्य ग्रहण हो रहा है । यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में होगा ।

भले ही भारत में यह दिखाई न दे , लेकिन इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा । सावधानी और सलाह ज्योतिषी सलाह दे रहे हैं कि इस दौरान सावधानी बरतें ।

खासकर धनु , तुला और मिथुन राशि वालों को विशेष ध्यान देना चाहिए । ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और दान-पुण्य करने से नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते हैं ।

Related posts

How to Live for 100 Years | सौ साल जीने का रास्ता

Bimal Kumar Dash

Breathing: सांस लेने और छोड़ने की क्रिया से मन स्थिर हो जाता है, प्रणी दीर्घायु हो जाता है, व्यक्ति को दिव्य शक्ति प्राप्त होती है

bbkbbsr24

क्या बुरे कर्म हो जाने पर नाम जप से वे मिट जाते हैं?

Bimal Kumar Dash