16.1 C
Bhubaneswar
January 19, 2025
Phool

केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं | Not use Ketaki flower to worship Lord Shiva

केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं

नमस्कार दोस्तों आपने जरूर केतकी के फूल को देखा होगा या सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं. वैसे तो केतकी का फूल एक श्रापित फूल माना जाता हैं इसके बारे में हम आगे बात करेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि केतकी के फूलों का वर्णन हमारे हिन्दू धर्म ग्रंथों रामायण और शिवपुराण में किया गया हैं ?? चलिये सबसे पहले जानते हैं केतकी के फूल के बारे में मूल जानकारी।

केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं

  • केतकी के फूल सबसे ज्यादा बांग्लादेश में पाया जाता हैं.मलेशिया थाईलैंड लाओस और म्यांमार में भी अधितकर पाया जाता हैं
  • अगर भारत की बात की जाए तो भारत में केवल उत्तरप्रदेश में ही पाया जाता हैं केतकी का फूल
  • केतकी के फूल दो रंगों में पाए जाते हैं पहला सफेद जिसे केवड़ा कहते हैं और दूसरा पीला जिसे सुवर्ण केतकी कहते हैं
  • केवड़ा को नर केतकी का फूल माना जाता हैं जबकि सुवर्ण केतकी को मादा केतकी फूल माना जाता हैं
  • वास्तव में “केतकी” केतकी फूल का संस्कृत नाम हैं.हिंदी में इसके अनेको नाम हैं जैसे पुष्प चामर, पंसुका,जाम्बला इत्यादि
  • केतकी के फूल अपने असली आकार में वर्षा ऋतु के समय खिल जाते हैं
  • केतकी का फूल जहाँ भी रखे जाते हैं वहाँ का माहौल अपने सुंगध से खुश्बूनूमा कर देते हैं
  • पूरे विश्व में सुंगध के कारण ही इस पुष्प को इत्र बनाने के रूप में प्रयोग बृहद रूप से करते हैं

इसे भी पढ़े : कुंजिता पादम् शरणम्

केतकी का पुष्प श्रापित क्यों

किसी कारणवश ब्रम्हाजी और विष्णुजी में लड़ाई के उपरांत भगवान शिव के सामने केतकी के पुष्प नें ब्रम्हाजी के पक्ष में झूठी गवाही दी थी जिसके परिणामस्वरूप भगवान शिव ने क्रोध में आकर केतकी के पुष्प को श्राप दिया कि वो कभी भी हमारे पूजा में नही चढ़ाई जाएंगी साथ ही ब्रम्हाजी को श्राप दिया कि आपको सृष्टि के निर्माता होने बावजूद कोई पूजा नहीं करेगा.तभी से केतकी के फूल को श्रापित फूल माना जाता हैं और भगवान शिव को भूल कर भी इसे नही चढ़ाया जाता हैं

इसे भी पढ़े : भजगोविन्दं भजगोविन्दं गोविन्दं भज मूढमते

केतकी के पुष्प को किस भगवान को चढ़ाना चाहिए

किसी भी पूजा या अनुष्ठान में केतकी के पुष्प का प्रयोग नहीं किया जाता हैं परंतु अगर आप विशेष परिस्थिति में भगवान विष्णु को प्रसन्न अपनी इच्छा पूर्ति करना चाहते हैं तो आपको कार्तिक मास में केतकी के फूलों को श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु को चढ़ानी चाहिए. अन्यथा केतकी के फूल कभी भी किसी भगवान को नहीं चढ़ाया जाता हैं

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और ऐसी जानकारियों को आप रोज प्राप्त करना चाहते है तो हमसे जरूर जुड़ें.

नोट : केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं हिंदू धर्म ग्रंथों को पढ़ने के बाद समायोजित कर लिखा गया। भक्ति भारत की वेबसाइट का इससे सीधा कोई संबंध नहीं है। फूल चढ़ाने को लेकर यदि आपके मन में कोई शंका हैं तो पहले उसका निदान करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख:

Hari Sharanam
नित्य स्तुति और प्रार्थना
Om Damodarai Vidmahe
Rog Nashak Bishnu Mantra
Dayamaya Guru Karunamaya

Related posts

शमी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं | शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र | शमी पूजन मंत्र

bbkbbsr24

Phool Chadhane Ke Niyam | फूल चढ़ाने के नियम

bbkbbsr24

आक, मदार, अर्क का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता हैं ?

bbkbbsr24